Pathaan Box Office Collection Day 8: 'Pathan' will not stop, record-breaking earnings continue even on the 8th 700 करोड़ कमाने की ओर


Pathaan Box Office Collection Day 8: 'Pathan' will not stop, record-breaking earnings continue even on the 8th 700 करोड़ कमाने की ओर
Pathaan Box Office Collection Day 8: 'Pathan' will not stop, record-breaking earnings continue even on the 8th 700 करोड़ कमाने की ओर

Pathan's strong collection continues.

पठान का 8वें दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो सकता है. पठान ने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड मार्केट में 675 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. सेकंड वीकेंड तक पठान आसानी से वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. पठान शाहरुख की ही कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ चुकी है.

This is called history making.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की बरसात कर दी है. लगातार 8 दिन से फिल्म नॉनस्टॉप कलेक्शन कर रही है. शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी पठान के 8वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पठान ने बुधवार को भी डबल डिजिट में कमाई कर इतिहास रचा है.

How much did Pathan earn in 8 days?

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने 8वें दिन का कलेक्शन शेयर किया है. उनके मुताबिक, पठान का 8वें दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो सकता है. शाहरुख-दीपिका स्टारर मूवी का 8 दिनों का इंडिया कलेक्शन 348.25 करोड़ हो गया है. पठान के हिंदी वर्जन ने बुधवार (पहले दिन) को 55 करोड़, गुरुवार को 68 करोड़, शुक्रवार को 38 करोड़, शनिवार को 51.50 करोड़, रविवार को 58.50 करोड़, सोमवार को 25.50 करोड़, मंगलवार को 22 करोड़ कमाए. अब बुधवार को भी मूवी का दमखम जारी है. 7वें दिन के मुकाबले कमाई में हल्की सी गिरावट देखी गई है. बावजूद इसके पठान का कलेक्शन जोरदार है.




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.