Now ruckus in Vistara flight इटली की महिला ने उतारे कपड़े, केबिन क्रू से की मारपीट

 Now ruckus in Vistara flight इटली की महिला ने उतारे कपड़े, केबिन क्रू से की मारपीट 

Now ruckus in Vistara flight इटली की महिला ने उतारे कपड़े, केबिन क्रू से की मारपीट
Now a case of uproar has come to the fore in the expansion flight. wall

वाल इटली मूल की एक महिला ने किया है। महिला का आरोप है कि उसने उड़ान के दौरान केबिन क्रू से टक्कर मार दी और क्रू के कपड़े उतर गए। शिकायत में कहा गया है कि बिजनेस क्लास में बैठने के बावजूद इकोनॉमी का टिकट होने की बात हो रही थी।

The ruckus in the flights does not seem to stop.

अब विस्तार की फ्लाइट में बवाल का मामला सामने आया है। अबू धाबी से मुंबई आने वाली फ्लाइट में इटली की एक महिला केबिन क्रू से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं उसने फ्लाइट में कपड़े भी उतारे। मुंबई पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे नोटिस जारी किया है।

पुलिस ने बताया कि इटली मूल की महिला का नाम पाओला पेरुशियो (Paola Perruccio) है. वह केबिन क्रू से इकोनॉमी का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने की जिद कर रही थी. क्रू के मना करने पर वह हिंसक हो गई और केबिन क्रू से मारपीट करने लगी. उसने अपने कुछ कपड़े भी उतार दिए और बीच रास्ते पर घूमने लगी.

Vistara has also issued a statement on the incident

कंपनी ने कहा कि घटना 30 जनवरी को फ्लाइट संख्या यूके 256 में हुई. यह फ्लाइट ने अबू धाबी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. इसमें एक यात्री अनियंत्रित हो गईं और हिंसक व्यवहार करते हुए केबिन क्रू और दूसरे यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इस दौरान फ्लाइट के कैप्टन ने महिला को चेतावनी कार्ड जारी किया.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.