India vs Australia, 1st Test Day One Highlights: After Jadeja's spin, Rohit's amazing with the bat, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर यूं कसा

India vs Australia, 1st Test Day One Highlights: After Jadeja's spin, Rohit's amazing with the bat, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर यूं कसा
India vs Australia, 1st Test Day One Highlights: After Jadeja's spin, Rohit's amazing with the bat, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर यूं कसा
India vs Australia, 1st Test Day One Highlights: After Jadeja's spin, Rohit's amazing with the bat, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर यूं कसा

 The first match of the four-match Test series between India and Australia is being played in Nagpur.

पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 77 रन बना लिए हैं. यानी कि पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रन पीछे है.
India vs Australia, 1st Test Highlights:
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन कमाल का खेल दिखाया. चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा के 5 विकेट्स की मदद से टीम इंडिया ने कंगारूओं को पहले 177 रनों पर समेट दिया. फिर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में मोर्चा संभाल लिया. नतीजतन पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए.

That is, on the basis of the first innings, Team India is only 100 runs behind Australia
दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 56) क्रीज पर डटे हुए थे. दूसरे छोर पर रविचंद्रन अश्विन उनका साथ निभा रहे हैं, जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है. मेजबान टीम की नजरें पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी क्योंकि धैर्य के साथ खेलने पर पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल नहीं है.
KL Rahul fails again
भारत ने एकमात्र विकेट केएल राहुल (20) का गंवाया जो कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी करने के बाद दिन के अंतिम लम्हों में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (13 रन पर एक विकेट) को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे. रोहित 69 गेंद की अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. रोहित शुरू से ही अच्छी लय में दिखे, जबकि राहुल ने रक्षात्मक रवैया अपनाया. रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के पारी के पहले ही ओवर में 3 चौके मारे और फिर उनके तीसरे ओवर में दो और चौके जड़े.

रोहित ने नाथन लियोन पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर एक रन के साथ 16वें ओवर में भारत के रनों का अर्धशतक पूरा किया. राहुल हालांकि 71 गेंदें खेलकर पदार्पण कर रहे मर्फी की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे. इससे पहले लाबुशेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर बल्लेबाज या तो खराब शॉट खेलकर आउट हुए या फिर गेंद की लाइन को समझने में चूक गए.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.