UP: डबल डेकर बस से टकराई बाइक, 100 मीटर तक घिसटता चला गया युवक, फिर....
घबराकर बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं, आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही बस और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक, घटना जगदीशपुर-साण्डी रोड पक्षी विहार मोटेल के पास की है. यहां साण्डी की तरफ जा रही बाइक सामने से आ रही डबल डेकर बस से टकरा कर उसमें फंस गई. उस पर सवार एक युवक की टक्कर लगने पर वहीं पर मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक बस में फंसी बाइक के साथ करीब 100 मीटर दूर तक घिसटता हुआ चला गया. जब तक बस रुकती उसकी भी मौत हो गई.
इसी बीच बस का ड्राइवर गाड़ी को मौके पर खड़ा करके वहां से फरार हो गया. मृतकों की पहचान 35 साल के सालिकराम और 30 वर्षीय राजकुमार के निवासी मेहंदीपुर के रूप में हुई है. दोनों बाइक सवार आपस में ममेरे भाई हैं. जो अपनी मौसी के यहां आदमपुर गांव आये थे और वहां से वापस जाते समय यह सड़क हादसे का शिकार हो गए.
हरदोई के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मामले की जांच जारी है. वहीं, फरार बस ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है.
