हनुमान जी की मूर्ति बनाना | मिट्टी का बजरंगबली मूर्ति बनाने | मिट्टी की कला

हनुमान जी हिन्दू धर्म के एक प्रमुख भगवानहैं।

हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमाको हुआ था।

 हनुमान जी का मुख वानर समान, शरीर मानव समान और एक पूँछ भी है।

 हनुमान जी बहुत ही शक्तिशाली और बलवान

भगवान हैं।उनके हाथों में एक अस्त्र गदा होता है।

हनुमान जी को बालाजी, बजरंग बली, पवन पुत्र, संकट मोचन, अंजनी पुत्र आदि अनेक नामों से जाना जाता है।

 मंगलवार का दिन हनुमान जी का विशेष दिन

होता है।

 हनुमान जी का नाम लेने से भय और बुरी

शक्तियों से मुक्ति मिलती है।

 दोस्तों जैसे की हम सभी जानते है की श्री हनुमानजी इस कलयुग के सबसे जाग्रत देव है और आज भी वे इस पृथ्वी पर सशरीर अपने भक्तों के कल्याण के लिए विचरण कर रहे है, क्योंकि उन्हें अजर अमर रहने का वरदान मिला है,

हमारे देश में सबसे ज़्यादा मंदिर श्री हनुमानजी के ही है, यहाँ तक की प्रभु श्री राम जी के मंदिरों से ज़्यादा श्री हनुमानजी के मंदिर है, ऐसा कोई गांव या शहर नहीं जहाँ हमारे बजरंगबली का मंदिर ना हो, श्री हनुमानजी के भक्तों की संख्या भी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है,


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.