baageshvar dhaam vaale धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आज गुना में विशाल रैली, कई संगठन हो रहे शामिल

 baageshvar dhaam vaale धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आज गुना में विशाल रैली, कई संगठन हो रहे शामिल

Preparations are going on for a big movement in favor of Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham.

आज रविवार 29 जनवरी को गुना में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में हजारों समर्थक सड़क पर उतरेंगे. इस रैली में नेता, छात्र, समाजसेवी, सांस्कृतिक संगठन, व्यापारी, बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद समेत कई संगठन शामिल हो रहे हैं.

Recently Dhirendra Shastri came in limelightगौ

रतलब है कि हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री सुर्ख़ियों में रहे. नागपुर से उन्हें चैलेंज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अपने कथा आयोजन में उन्होंने कई तरह के दावे किए. मीडिया के कैमरे के सामने उन्होंने कहा कि वह हनुमान जी के सेवक हैं और बागेश्वर धाम के जरिये वे सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री का यह भी दावा रहा कि किसी के मन में क्या चल रहा है ये वो पहले से ही भांप लेते हैं और पर्ची पर लिखकर इसे बता देते हैं. 

supporters grew

हालांकि, उन पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए. सोशल मीडिया का एक धड़ा उनके समर्थन में दिखा तो दूसरा धड़ा उनका विरोध करता रहा. इसके बाद पिछले कुछ दिनों से बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ गई है. कई लोग धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ने लगे हैं. बड़ी तादाद में भंडारा भी चलाया जा रहा है, जहां हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं

Security of Shyam Manav also increased

उधर, बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाने वाले और चैलेंज देने वाले अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव की सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई है. श्याम मानव को पहले भी सुरक्षा दी जाती थी. महाराष्ट्र की स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट के हथियारबंद 2 जवान उनकी सुरक्षा में होते थे. बावजूद इसके अब श्याम मानव की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. अब श्याम मानव के साथ 2 SPU के जवान समेत 2 गनमैन और 4 पुलिस कर्मचारियों के साथ एक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.